कलम बरेली की : बरेली की समृद्ध सांस्कृतिक चेतना का सुरम्य गुलदस्ता
Submitted by Gajendra on Thu, 08/05/2021 - 08:52इस कृति की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि उसके लेखक ने बहुत प्रमाणिकता के साथ पत्रकारिता एवं सांस्कृतिक चेतना से जुड़े अतीत की गौरवगाथा प्रस्तुत की है। लेखक ने अपनी कृति में अतीत के अत्यंत दुर्लभ चित्रों एवं लेखों को मूल रूप में प्रकाशित किया है, जिससे अतीत की पत्रकारिता एवं सामाजिक चेतना की गौरवगाथा अधिक प्रमाणित एवं सजीव प्रतीत होती है।