लघुकथा

सैल्यूट

सुरेश बाबू म्श्रा

गुलमर्ग पुलिस कन्ट्रोल रूम में एसपी सिटी जावेद अख्तर आज का समाचारपत्र पढ़ रहे थे। सुबह के ग्यारह बज गए थे मगर अभी तक सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए थे। चारों तरफ बर्फबारी अब भी जारी थी।

एक कांस्टेबिल कॉफी लाकर एसपी सिटी की टेबल पर रख गया। वे कॉफी पीने लगे, तभी उनके पास रखी टेलीफोन की घन्टी बज उठी। जावेद अख्तर ने फोन का चोगा उठाते हुए कहा, “एसपी सिटी जावेद अख्तर हेयर।“