ओजोन बिना मानव जीवन
Submitted by Gajendra on Fri, 09/17/2021 - 11:16

पराबैंगनी किरणों से, ये धरती आज बचानी है ।
क्या ओजोन परत है ये, जन- जन को राह दिखानी है ।।
कवच बचेगा धरती का, ऐसे उपाय अपनायें हम ।
सभी सुरक्षित काम करें, हर मानव को समझायें हम ।।
वृक्षों की हरियाली से, ये धरती हमें सजानी है ।।
पराबैंगनी किरणों से...
ओजोन बिना मानव का, जीवन मुश्किल हो जायेगा ।
गर ओजोन छिद्र बढ़ेगा, कोई भी ना बच पायेगा ।।
कैसे हम बच पायेंगे, ये बात आज समझानी है ।।
जलवायु बदलाव गति को, मिलकर करें नियंत्रण हम सब ।
मांट्रियल समझौते का, पालन सभी करेंगे हम सब ।
बढ़े - बने आक्सीजन बस, वो नीति हमें अपनानी है ।।
पराबैंगनी किरणों से..
English URL:
human life without ozone